सीजी व्यापम दोनों परीक्षाएं 8 मई 2025 को आयोजित करेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar | May 2, 2025 | 11:16 AM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) और पीपीएचटी (प्री फार्मेसी टेस्ट) 2025 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी व्यापम ने एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक पोर्टल पर एक अधिसूचना जारी की है।
सीजी व्यापम दोनों परीक्षाएं 8 मई 2025 को आयोजित करेगा। पीईटी सुबह और पीपीएचटी दोपहर में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा वे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी मोबाइल पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
अभ्यर्थियों को अपना मूल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र को लेकर किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या 8269801982 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना होगा। एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। बेहतर होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र की लोकेशन चेक कर लें।
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दिन कोई भी मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त स्कूल आईडी कार्ड) लाना अनिवार्य है।
फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।