RUHS CUET-2025: आरयूएचएस सीयूईटी के लिए पंजीकरण की लास्ट डेट 6 मई तक बढ़ी, एग्जाम डेट जानें

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2025 में कक्षा 11 और 12 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय शामिल हैं। प्राधिकरण ने RUHS परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

राजस्थान में अब अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान में अब अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 1, 2025 | 06:05 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने आरयूएचएस कॉमन अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 6 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org या ruhscuet2025.com पर जाकर डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RUHS CUET 2025 के लिए आवेदन पत्र सबमिट कर चुके उम्मीदवारों को 7 से 8 मई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार का मौका मिलेगा।

Ruhs cuet 2025: आवेदन शुल्क

आरयूएचएस सीयूईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, एसटीए और राजस्थान के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

RUHS CUET 2025: परीक्षा तिथि

आरयूएचएस कॉमन अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 27 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार RUHS CUET 2025 परीक्षा के माध्यम से बैचलर ऑफ साइंस (BSc नर्सिंग), बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT), बैचलर ऑफ साइंस मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BSc MLT), BSc ऑप्थल्मोलॉजी टेक, डिप्लोमा इन फार्मेसी और बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स चुन सकते हैं।

RUHS CUET 2025 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, जयपुर और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, जोधपुर के घटक कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

अभ्यर्थियों को आरयूएचएस सीयूईटी 2025 परीक्षा में प्राप्त अंकों और अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों के क्रम के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2025 में कक्षा 11 और 12 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय शामिल हैं। प्राधिकरण ने RUHS परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

RUHS CUET-2025: परीक्षा पैटर्न

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी 120 मिनट के लिए आयोजित की जाती है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा केवल जयपुर परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाती है। आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Also read Uttarakhand JEEP 2025: उत्तराखंड जेईई पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मई तक बढ़ी, शुल्क जानें

RUHS CUET-2025: मार्किंग स्कीम

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है, और गलत उत्तर या बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई भी अंक नहीं दिए जाते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications