Trusted Source Image

MHT CET 2025 PCM Re-Exam: एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप 27 अप्रैल की कैंसिल परीक्षा 5 मई को होगी

Saurabh Pandey | May 1, 2025 | 03:59 PM IST | 2 mins read

एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप की पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उनके लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

अब परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का विकल्प चुनने वाले सभी छात्रों के लिए 5 मई को पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
अब परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का विकल्प चुनने वाले सभी छात्रों के लिए 5 मई को पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप 27 अप्रैल सुबह की शिफ्ट में आयोजित परीक्षा को दोबारा कराने का फैसला किया है। यह निर्णय सीईटी सेल को 27 अप्रैल की सुबह के सत्र में गणित विषय की परीक्षा में आए लगभग 20 प्रश्नों के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद लिया गया है।

सीईटी सेल के अनुसार, अब परीक्षा 5 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी और इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठना होगा।

एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप की पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उनके लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पीसीएम ग्रुप के लिए महाराष्ट्र सीईटी 24 अप्रैल को छोड़कर 19 से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए गए थे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

MHT-CET 2024: पेपर कैंसिल होने की वजह

सीईटी सेल के आयुक्त दिलीप सरदेसाई ने प्रश्नपत्र में त्रुटियों को स्वीकार किया और कहा कि मराठी से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ। अनुवाद में त्रुटियों के अलावा, प्रश्नों के विकल्प उलझे हुए थे, जिसके कारण प्रश्नों के दिए गए चार विकल्पों में से कोई भी सही उत्तर नहीं था।

MHT CET 2024: परीक्षा पैटर्न

  • मैथ - कक्षा 10वीं से 10 प्रश्न और कक्षा 12वीं से 40 प्रश्न शामिल हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक हैं, जो कुल 100 अंक हैं।
  • फिजिक्स और केमिस्ट्री - फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों विषय एक समान पैटर्न पर होंगे। इनमें से प्रत्येक में कक्षा 10वीं के विषयों से 10 प्रश्न और कक्षा 12वीं के विषयों से 40 प्रश्न शामिल हैं। फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक है, जिसके परिणामस्वरूप प्रत्येक विषय के लिए कुल 100 अंक हैं। MHT CET में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Also read MHT CET Normalisation 2025: एमएचटी सीईटी परीक्षा में लागू होगी नॉर्मेलाइजेशन प्रक्रिया, पर्सेंटाइल स्कोर जानें

MHT CET 2024: परीक्षा कहां-कहां होती है?

एमएचटी-सीईटी 2024 का आयोजन ऑनलाइन मोड (सीबीटी-कंप्यूटर आधारित टेस्ट) द्वारा महाराष्ट्र राज्य के लगभग सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर महाराष्ट्र के बाहर चयनित राज्यों जैसे बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राजधानी जिलों में किया जाता है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications