Abhay Pratap Singh | April 7, 2025 | 04:10 PM IST | 2 mins read
पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 9 से 17 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) ग्रुप के लिए मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। एमएचटी सीईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से एमएचटी सीईटी 2025 मॉक टेस्ट लिंक एक्सेस कर सकते हैं।
ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल होकर छात्र एमएचटी सीईटी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकते हैं और अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं। पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 9 से 17 अप्रैल, 2025 (10 और 14 अप्रैल को छोड़कर) तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है। बता दें, एमएचटी सीईटी 2025 पीसीएम ग्रुप की परीक्षाएं 19 से 27 अप्रैल, 2025 (24 अप्रैल को छोड़कर) तक आयोजित की जाएंगी। पीसीएम ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।
एमएचटी सीईटी पीसीबी मॉक टेस्ट लिंक 2025 के अलावा, राज्य सीईटी सेल ने अन्य परीक्षाओं एमएएच बी एचएमसीटी, एम.एचएमसीटी (एकीकृत) सीईटी, एमएएच एम.एचएमसीटी सीईटी, एमएएच बीएड (सामान्य और विशेष) सीईटी, एमएएच बीएड ईएलसीटी-सीईटी और एमएएच एमसीए सीईटी के लिए मॉक टेस्ट लिंक भी सक्रिय कर दिए हैं।
एमएचटी सीईटी 2025 मॉक टेस्ट लिंक तक पहुंचने कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है:
उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट के दौरान प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प मिलेंगे। उन्हें सही उत्तर को सहेजना होगा और ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करना होगा। सही उत्तर की जानकारी होने पर यदि गलत विकल्प चुना गया है तो ‘स्पष्ट प्रतिक्रिया’ बटन पर क्लिक करें। यदि कोई संदेह है तो ‘समीक्षा के लिए चिह्नित करें और नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।