Abhay Pratap Singh | April 7, 2025 | 03:10 PM IST | 2 mins read
आईडीबीआई बैंक एससीओ भर्ती के तहत उप महाप्रबंधक (डीजीएम) के 8 पद, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) के 42 पद और प्रबंधक के 69 पद भरेगा।
नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) 2025-26 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आज यानी 7 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम में आईडीबीआई एससीओ आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 अप्रैल है। आईडीबीआई एससीओ भर्ती के माध्यम से कुल 119 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से उप महाप्रबंधक - ग्रेड डी के 8 पद, सहायक महाप्रबंधक - ग्रेड सी के 42 पद और प्रबंधक - ग्रेड बी के 69 पद शामिल हैं।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक एससीओ भर्ती 2025 के तहत आवेदन शुल्क (+जीएसटी) 1,050 रुपए का भुगतान करना होगा। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क (जीएसटी सहित) 250 रुपए है। आईडीबीआई एससीओ एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम में जमा करनी होगी।
पद के अनुसार आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। डीजीएम के लिए आयु 35-45 वर्ष, एजीएम के लिए आयु 28-40 वर्ष तथा प्रबंधक (जन्म 2 अप्रैल 1990 और 1 अप्रैल 2000 के बीच) के लिए आयु 25-35 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आईडीबीआई एससीओ नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।
उप महाप्रबंधक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,14,220 से 1,20,940 रुपए (मेट्रो शहरों के लिए 1,97,000 रुपए); सहायक महाप्रबंधक पद पर चयनित कैंडिडेट को 85,920 से 1,05,280 रुपए (मेट्रो शहरों के लिए 1,64,000 रुपए); प्रबंधक पद पर चयनित आवेदकों को 64,820 से 93,960 रुपए (मेट्रो शहरों के लिए 1,24,000 रुपए) प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आईडीबीआई बैंक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: