Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 06:25 PM IST | 2 mins read
सीजी पीएटी 2024 परीक्षा 9 जून को ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर मोड में 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) ने छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीजी पीएटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर CG PAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी पीएटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को सीजी पैट 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
सीजीपीईबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सीजी पीएटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। सीजी पीएटी परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। सीजी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के 35 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सीजी पैट 2024 परीक्षा बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर (बी.एग्री.) और बैचलर ऑफ हॉर्टिकल्चर (बी.होर्टी.) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सीजी पीएटी 2024 एंट्रेंस एग्जाम राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।
सीजी पैट प्रश्न पत्र में तीन विषय समूहों कृषि - भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) और भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (पीसीबी) को शामिल किया गया है। सीजी पीएटी परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन एवं पेपर मोड में कराई जाएगी।
उम्मीदवार सीजी पीएटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
CG PAT 2024 परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। सीजी पीएटी 2024 प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। CG PAT 2024 परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित होगी। CG PAT 2024 पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।