Rajasthan PTET Admit Card 2024: राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड ptetvmou2024.com पर जारी, 9 जून को होगी परीक्षा

उम्मीदवार फॉर्म नंबर, रोल नंबर या सामान्य विवरण सहित लॉगिन विकल्पों के तीन अलग-अलग सेटों का उपयोग करके राजस्थान पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 05:35 PM IST

नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने आज यानी 2 जून को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 (पीटीईटी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर पंजीकृत कैंडिडेट देख कर सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी हाल टिकट 2024 फॉर्म नंबर, रोल नंबर या सामान्य विवरण सहित लॉगिन विकल्पों के तीन अलग-अलग सेटों का उपयोग करके डाउनलोड करने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा 9 जून को आयोजित होगी।

परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए अभ्यर्थियों के पास राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवार कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों में पास की हो। राजस्थान की एससी/ एसटी/ विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पास प्रतिशत 45% है।

Also readScholarship for Refugee Children: हिंदू शरणार्थी परिवारों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, राजस्थान सरकार की पहल

सामान्य विवरण विकल्प का उपयोग करके राजस्थान पीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा राजस्थान राज्य के कई संस्थानों में दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएससी-बीएड) तथा बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीए-बीएड) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Rajasthan PTET Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, डाउनलोड विकल्प चुनें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications