शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर CIMS पोर्टल पर दर्ज संकल्प पत्र के बिंदु क्रमांक 13 के अनुसार पढ़ाई कर रहे हिंदू शरणार्थियों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने के बारे में जानकारी मांगी है।
Santosh Kumar | June 1, 2024 | 12:18 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान में शिक्षा विभाग अब पड़ोसी देशों से आए हिंदू शरणार्थी परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। हिंदू शरणार्थी परिवारों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। उन्होंने इस संबंध में राज्य के जिला कलेक्टरों से जानकारी मांगी है। भजनलाल सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर CIMS पोर्टल पर दर्ज संकल्प पत्र के बिंदु क्रमांक 13 के अनुसार पढ़ाई कर रहे हिंदू शरणार्थियों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने के बारे में जानकारी मांगी है।
शिक्षा निदेशक ने पत्र में जिला कलेक्टरों से अनुरोध किया है कि वे अपने जिलों में निवासरत ऐसे परिवारों की सूची निम्न प्रारूप में उपलब्ध कराएं जो भारत सरकार से शरण प्रमाण पत्र प्राप्त हिन्दू शरणार्थी परिवार हैं तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों में निवास करते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भी जिला कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर यह जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं।
Also readजियोजित फाइनेंशियल प्रोफेशनल कोर्स के लिए छात्रों को देगा 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में घोषणा की थी कि वह हिंदू शरणार्थी बच्चों को छात्रवृत्ति देगी। सरकार बनने के बाद इस पर काम भी शुरू हो गया है, लेकिन शिक्षा विभाग के पास अभी पूरी जानकारी नहीं है।
इसलिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों से यह जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद ही हिंदू शरणार्थी परिवारों के पढ़ने वाले बच्चों के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
Santosh Kumar