BCECE LE 2024: बीसीईसीई एलई आवेदन सुधार विंडो bceceboard.bihar.gov.in पर खुली, 28 जून से हाल टिकट डाउनलोड करें

बीसीईसीई एलई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 में सुधार करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बीसीईसीई एलई 2024 एग्जाम 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीसीईसीई एलई 2024 एग्जाम 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 04:40 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीई) ने आज यानी 2 जून को बीसीईसीई एलई 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर बीसीईसीई एलई आवेदन फॉर्म 2024 में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

बीसीईसीई एलई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र भरने वाले कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। बोर्ड द्वारा बीसीईसीई एलई 2024 परीक्षा 14 जुलाई 2024 आयोजित की जाएगी। बीसीईसीई एलई एग्जाम 2024 का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।

बीसीईसीई एलई एग्जाम इंजीनियरिंग, पैरा-मेडिकल और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। बीसीईसीई एलई परीक्षा 2024 बिहार राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। लेटरल एंट्री परीक्षा 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also readBihar ITICAT 2024 Admit Card: बिहार आईटीआईकैट एडमिट कार्ड bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा BCECE LE 2024 एडमिट कार्ड 28 जून को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बीसीईसीई लेटरल एंट्री एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बीसीईसीई लेटरल एंट्री एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।

BCECE LE Application Form 2024: इन विवरणों में कर सकेंगे सुधार?

अभ्यर्थी बीसीईसीई आवेदन पत्र 2024 में निम्नलिखित विवरण में आवश्यक सुधार कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कक्षा
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • श्रेणी
  • उप-श्रेणी (पीडब्ल्यूबी)

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना BCECE LE एडमिट कार्ड 2024 ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगी। एलई एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों को एक वैलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ पैनकार्ड आदि लाना आवश्यक है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications