CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन cbse.gov.in पर शुरू

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में जिन छात्रों को कंपार्टमेंट परिणाम मिला है, वे सीबीएसई पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

सीबीएसई सप्लीमेंट एग्जाम 2024 के लिए एलओसी ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई सप्लीमेंट एग्जाम 2024 के लिए एलओसी ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 2, 2024 | 03:19 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरक और सुधार परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए इच्छुक छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) जमा करने की प्रक्रिया 31 मई से शुरू की गई है। सीबीएसई हाई स्कूल, इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट https://cbse.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम में सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले छात्रों को ही सीबीएसई पूरक परीक्षा 2024 में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

Also readCBSE 10, 12 Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट जारी, cbse.gov.in से करें चेक

सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 तय की गई है। उम्मीदवारों को सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा। हालाँकि, 6 जून से 17 जून तक 2,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।

स्कूलों को एलओसी जमा करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बता दें कि, जिन छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 कंपार्टमेंट रिजल्ट के रूप में घोषित किया गया और जो छात्र 2024 की पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, केवल उन छात्रों के लिए समेकित मार्कशीट जारी की जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम में उत्तीर्ण छात्र दो विषयों और सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम में सफल छात्र एक विषय में प्राप्त अंकों में सुधार के लिए अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, स्कूलों को अंतिम तिथि तक या उससे पहले कंपार्टमेंट श्रेणी के सभी छात्रों के लिए LOC जमा करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications