CCMT Counselling Registration 2024: केंद्रीकृत काउंसलिंग एमटेक रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, लास्ट डेट 7 जून

सीसीएमटी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन ccmt.admissions.nic पर जाकर कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन ccmt.admissions.nic पर जाकर कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 23, 2024 | 02:30 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीकृत काउंसलिंग एमटेक (CCMT) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 24 मई से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in के माध्यम से सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे।

सीसीएमटी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जून तय की गई है। सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर एमटेक 2024 (सीसीएमटी 2024) दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। सीसीएमटी काउंसलिंग के दो राउंड में रेगुरल और स्पेशल सेक्शन को शामिल किया गया है।

Background wave

उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके सीसीएमटी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीसीएमटी पंजीकरण शुल्क 2024 सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए 2,500 रुपये है। जबकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

सीसीएमटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 के माध्यम से विकल्प भरने और शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 10 जून है। अभ्यर्थियों को सीसीएमटी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

Also readइग्नू जुलाई 2024 सत्र में सीओई के माध्यम से विभिन्न विषयों में नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा, देखें डिटेल्स

CCMT 2024 काउंसलिंग में 2024/ 2023 या 2022 वैलिड गेट (GATE) स्कोर वाले छात्र भाग ले सकेंगे। पंजीकृत छात्र सीसीएमटी 2024 की काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में एमटेक/ एमआर्क/ एमप्लान/ एमडिज (M.Des) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

CCMT 2024 Counselling Process: काउंसलिंग प्रक्रिया

सीसीएमटी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया कैंडिडेट नीचे देख सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर और उनकी पसंद के अनुसार सीटें दी जाएंगी।
  • कैंडिडेट को आवंटित सीट की बुकिंग के लिए 30,000 रुपये शुल्क देना होगा।
  • सीट आवंटन और सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान पर उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
  • आवंटित संस्थान के सत्यापन अधिकारी द्वारा दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद संबंधित संस्थान में शेष प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।

CCMT 2024 Counselling: कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
सीसीएमटी पंजीकरण शुरू
24 मई
सीसीएमटी पंजीकरण की अंतिम तिथि
7 जून
शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि
10 जून
विकल्प भरने की अंतिम तिथि
10 जून
सीट आवंटन राउंड 112 जून
सीट आवंटन राउंड 224 जून
सीट आवंटन राउंड 31 जुलाई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications