Abhay Pratap Singh | May 23, 2024 | 02:30 PM IST | 2 mins read
सीसीएमटी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
नई दिल्ली: केंद्रीकृत काउंसलिंग एमटेक (CCMT) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 24 मई से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in के माध्यम से सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे।
सीसीएमटी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जून तय की गई है। सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर एमटेक 2024 (सीसीएमटी 2024) दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। सीसीएमटी काउंसलिंग के दो राउंड में रेगुरल और स्पेशल सेक्शन को शामिल किया गया है।
उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके सीसीएमटी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीसीएमटी पंजीकरण शुल्क 2024 सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए 2,500 रुपये है। जबकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
सीसीएमटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 के माध्यम से विकल्प भरने और शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 10 जून है। अभ्यर्थियों को सीसीएमटी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
CCMT 2024 काउंसलिंग में 2024/ 2023 या 2022 वैलिड गेट (GATE) स्कोर वाले छात्र भाग ले सकेंगे। पंजीकृत छात्र सीसीएमटी 2024 की काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में एमटेक/ एमआर्क/ एमप्लान/ एमडिज (M.Des) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
सीसीएमटी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया कैंडिडेट नीचे देख सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में सीसीएमटी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
सीसीएमटी पंजीकरण शुरू | 24 मई |
सीसीएमटी पंजीकरण की अंतिम तिथि | 7 जून |
शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि | 10 जून |
विकल्प भरने की अंतिम तिथि | 10 जून |
सीट आवंटन राउंड 1 | 12 जून |
सीट आवंटन राउंड 2 | 24 जून |
सीट आवंटन राउंड 3 | 1 जुलाई |