CEED 2026 Registration: सीड 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, लेटेस्ट अपडेट और महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | October 21, 2025 | 01:45 PM IST | 2 mins read

एमडिज (MDes) और पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीड 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो विलंब शुल्क के साथ 1 से 7 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी।

कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2026 का आयोजन 18 जनवरी को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) की ओर से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2026 (CEED 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ceedapp.iitb.ac.in के माध्यम से सीड 2026 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “रखरखाव संबंधी गतिविधि के कारण, CEED अभ्यर्थी पोर्टल मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगा। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।” सीड 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो 1 अक्टूबर, 2025 से सक्रिय है।

सीड 2026 रजिस्ट्रेशन फीस सभी महिला उम्मीदवारों और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 2,000 रुपए है, जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सीड 2026 ब्रोशर की जांच कर सकते हैं।

CEED Eligibility Criteria 2026: शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवारों ने न्यूनतम तीन वर्ष (10+2 स्तर के बाद) का स्नातक डिग्री/ डिप्लोमा/ स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम पूरा किया हो। या
  • जुलाई 2026 तक ऐसे कार्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट भी सीड 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। या
  • जुलाई 2026 तक जीडी आर्ट्स डिप्लोमा कार्यक्रम (10+5 स्तर) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Also read UCEED, CEED 2026 Registration: यूसीड, सीड रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर; एग्जाम डेट जानें

CEED 2026 Exam Date: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में एमडिज और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2026 की महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रम तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 01 अक्टूबर, 2025 (दोपहर 1:00 बजे)
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
31 अक्टूबर, 2025
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि
1 नवंबर से 7 नवंबर, 2025 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 02 जनवरी, 2026 (दोपहर 1:00 बजे)
प्रवेश पत्र में त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तिथि
8 जनवरी, 2026 (शाम 5:00 बजे तक)
CEED 2026 परीक्षा की तिथि और समय
18 जनवरी 2026 (रविवार),
(सुबह 9:00 बजे से दोपह 12:00 बजे तक)

भाग-ए के लिए ड्राफ्ट उत्तर कुंजी जारी करना और भाग-ए के लिए उम्मीदवार की प्रतिक्रिया जारी करना

20 जनवरी, 2026
पोर्टल पर भाग-ए के लिए ड्राफ्ट उत्तर कुंजी पर प्रतिक्रिया (यदि कोई हो) अपलोड करने की अंतिम तिथि
22 जनवरी, 2026
भाग-ए के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 28 जनवरी, 2026 (शाम 5:00 बजे)
भाग-ए के लिए कट-ऑफ अंकों की घोषणा
5 फरवरी, 2026
CEED 2026 रिजल्ट की घोषणा
4 मार्च, 2026
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध
10 मार्च, 2026
स्कोर कार्ड डाउनलडो करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2026
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]