सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को वायरल फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। बोर्ड ने इस फर्जी खबर का खंडन अपने आधिकारिक सोशल साइट ‘एक्स’ @cbseindia29 पर किया है।
Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 08:22 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने किसानों के प्रदर्शन के चलते कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने वाले सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी पोस्ट का खंडन किया है। सीबीएसई ने वायरल पोस्ट को फर्जी और भ्रामक बताते हुए छात्रों व अभिभावकों को सर्तक रहने की सलाह दी है।
सीबीएसई ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आज यानी 16 फरवरी को कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने से संबंधित वायरल फेक पोस्ट को लेकर यह जानकारी साझा की है। बोर्ड ने कहा कि वायरल मनगढ़ंत पत्र ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिस कारण सीबीएसई को हस्तक्षेप करना पड़ा।
बताया गया कि उक्त फर्जी पत्र परीक्षा नियंत्रक की ओर से एक औपचारिक संचार के रूप में सामने आया है। जिसमें सीबीएसई से संबंधित सभी संस्थानों के प्राचार्यों और प्रमुखों को संबोधित किया गया है।
Also readCBSE Public Advisory 2024: सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के खिलाफ जारी की एडवाइजरी
इसमें आगे कहा गया कि किसानों के विरोध के कारण उत्पन्न परेशानियों की वजह से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा पत्र में परीक्षा तिथियों और केंद्रों में बदलाव के अनुरोध की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शामिल थी।
हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इस धोखाधड़ी को दूर करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी कर बोर्ड परीक्षाओं के ऐसे किसी भी स्थगन से इनकार किया है। साथ ही छात्रों और अभिभावकों को प्रसारित फर्जी दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले 14 फरवरी को बोर्ड ने यातायात सलाह जारी किया था। जिसमें छात्रों और अभिभावकों को जल्दी निकलने की बात कही गई, ताकि वे समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकें। वहीं, छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो लेने की सलाह दी गई थी।