IMS Noida Admissions 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में यूजी व पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

आईएमएस नोएडा में अंडरग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.imsnoida.com पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

आईएमएस नोएडा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी)  का आयोजन करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईएमएस नोएडा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी) का आयोजन करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 07:18 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आईएमएस नोएडा के यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट imsnoida.com के माध्यन से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1050 रुपये व ऑफलाइन आवेदन के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

आईएमएस नोएडा में उम्मीदवार बीबीए/ बीसीए/ बीएजेएमसी/ बीए एलएलबी/ एलएलबी/ एलएलबी (वीकेंड)/ बीकॉम एलएलबी/ एमएजेएमसी/ एमसीए (Lateral) व एमआईबी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, बीबीए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को आईएमएस नोएडा द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी) में शामिल होना होगा।

आईएमएस नोएडा एडमिशन 2024: शैक्षिक योग्यता

  1. बीबीए/ बीसीए व बीएजेएमसी में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो। वहीं, 10+2 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे।

  2. एमसीए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक व इंटरमीडिएट में गणित विषय होना चाहिए।

आईएमएस नोएडा 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें और आवेदन करें:

  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नोएडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • बीबीए कोर्स के लिए उम्मीदवारों को आईएमएस नोएडा परिसर में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी) के लिए पंजीकरण करना होगा।
  • जेईटी (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए शुल्क भुगतान कर संस्थान से आवेदन पत्र उम्मीदवार प्राप्त कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान में 1000 रुपये देकर ऑफलाइन या 1050 रुपये देकर वेबसाइट www.imsnoida.com से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • दस्तावेजों सत्यापन और शुल्क भुगतान के बाद आईएमएस नोएडा अंतिम प्रवेश देगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नोएडा में यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9911500000/ टोल फ्री नंबर 1800 103 9383 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी admission@imsnoida.com पर भी संपर्क कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications