आईएमएस नोएडा में अंडरग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.imsnoida.com पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 07:18 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आईएमएस नोएडा के यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट imsnoida.com के माध्यन से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1050 रुपये व ऑफलाइन आवेदन के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
आईएमएस नोएडा में उम्मीदवार बीबीए/ बीसीए/ बीएजेएमसी/ बीए एलएलबी/ एलएलबी/ एलएलबी (वीकेंड)/ बीकॉम एलएलबी/ एमएजेएमसी/ एमसीए (Lateral) व एमआईबी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, बीबीए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को आईएमएस नोएडा द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी) में शामिल होना होगा।
बीबीए/ बीसीए व बीएजेएमसी में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो। वहीं, 10+2 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे।
एमसीए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक व इंटरमीडिएट में गणित विषय होना चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें और आवेदन करें:
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नोएडा में यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9911500000/ टोल फ्री नंबर 1800 103 9383 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी admission@imsnoida.com पर भी संपर्क कर सकेंगे।
दो वर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से 2:30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh