बिहार डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 06:07 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार 18 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 थी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी व ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रुपये, जबकि एससी/ एसटी और दिव्यांग श्रेणी को 760 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 6 से 12 मार्च तक किया जाएगा। वहीं, बीएसईबी द्वारा आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू की गई है।
डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से 2:30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 से 25 मार्च 2024 तक उत्तर कुंजी व अप्रैल महीने में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर फॉर्म भर सकते हैं:
आवेदन करते समय समस्या या सहायता के लिए बीएसईबी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9546114508/ 8859764188 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच फोन कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी deledhelpdesk1@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं।