CBSE Recruitment 2026: सीबीएसई ग्रुप ए, बी, सी भर्ती के लिए एप्लीकेशन करेक्शन आज से, जानें संपादन योग्य विवरण

Santosh Kumar | December 29, 2025 | 10:34 AM IST | 1 min read

अंतिम बदलाव तभी लागू किए जाएंगे जब जरूरत पड़ने पर कोई एक्स्ट्रा फीस दी जाएगी। एक्स्ट्रा पेमेंट वापस नहीं किया जाएगा।

सीबीएसई भर्ती 2026 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो cbse.gov.in पर कल तक सक्रिय रहेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा परीक्षा 2026 (डीआरक्यू 2026) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की घोषणा की है। यह विंडो आज से ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है और कल रात 11:59 बजे तक एक्टिव रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन में कोई गलती की है, वे इस प्रोसेस के जरिए एडिटेबल डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

इस सीबीएसई भर्ती अभियान में असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, अकाउंट्स ऑफिसर, सुपरिटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए कुल 124 वैकेंसी हैं।

एप्लीकेशन प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई, और एक्सटेंशन के बाद 27 दिसंबर को समाप्त हुई। आखिरी बदलाव तभी लागू किए जाएंगे जब जरूरत पड़ने पर कोई एक्स्ट्रा फीस दी जाएगी। एक्स्ट्रा पेमेंट वापस नहीं किया जाएगा।

CBSE Recruitment 2026: किन विवरणों में कर सकेंगे बदलाव?

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आवेदन पत्र में संपादन योग्य विवरण की जांच कर सकते हैं-

सुधार की अनुमति वाले विवरण

सुधार की अनुमति नहीं वाले विवरण

उम्मीदवार का नाम (केवल मामूली स्पेलिंग सुधार, कक्षा 10 की मार्कशीट/सर्टिफिकेट के अनुसार)

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

पिता/माता का नाम (केवल स्पेलिंग सुधार)

रजिस्टर्ड ईमेल आईडी

लिंग

परीक्षा केंद्र/शहर की प्राथमिकता

राष्ट्रीयता

आवेदन संख्या

शैक्षणिक योग्यता

जन्म तिथि

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड (यदि अस्पष्ट या गलत हो)

श्रेणी/उप-श्रेणी

एक से अधिक पदों के लिए आवेदन का विकल्प व संबंधित शुल्क

पहचान पत्र विवरण (आधार/पासपोर्ट/वोटर आईडी नंबर)

पत्राचार/स्थायी पता


Also read BSEB Bihar STET Result 2025 LIVE: बीएसईबी बिहार एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.org पर जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

CBSE Recruitment 2026: आवेदन करेक्शन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से सीबीएसई भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर संबंधित भर्ती के 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज रीडायरेक्ट करेगा जहां अपनी आईडी से लॉग इन करें।
  • सीबीएसई भर्ती आवेदन पत्र में एडिटेबल डिटेल्स को एडिट करें।
  • अंत में सभी विवरण जांचें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]