CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी,जानें पास पर्सेंटेज कैलकुलेशन का तरीका

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई की ओर से इस वर्ष भी टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 पास पर्सेंटेज। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 पास पर्सेंटेज। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 13, 2024 | 12:52 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in की मदद से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 देखने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी। इस बार 1,22,170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर किया है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, परीक्षा संगम पोर्टल और एसएमएस सुविधा के माध्यम से उपलब्ध हैं। सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं और 2 अप्रैल को समाप्त हुईं। छात्रों को सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

सीबीएसई ने पहले ही बताया था कि इस बार से 10वीं-12वीं रिजल्ट में पर्सेंटेज (एग्रीगेट मार्क्स) जारी नहीं करेगा। इसके अलावा, बोर्ड अब रिजल्ट में डिवीजन (फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन) और डिस्टिंशक्शन भी जारी नहीं करेगा। इन सब की जगह अब रिजल्ट में केवल CGPA यानी ग्रेड पॉइंट दिए जाएंगे।

सीजीपीए को कम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज कहते हैं। सीजीपीए सभी विषयों में छात्र द्वारा प्राप्त ग्रेड मार्क्स का एवरेज होता है। इसमें इंटरनल टेस्ट भी शामिल होते हैं। ग्रेड पॉइंट, रेंज ऑफ मार्क्स के हिसाब से दिए जाते हैं।

CBSE 12th Result 2024 Calculate Pass Percentage : पास पर्सेंटेज कैलकुलेशन का तरीका

सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट में अब ग्रेड पॉइंट्स दिए जाएंगे। इन सभी विषयों के ग्रेड पॉइंट्स के टोटल को 5 (बेस्ट फाइव सब्जेक्ट) से भाग देने पर सीजीपीए निकल आएगा। ग्रेड पॉइंट से परसेंटेज निकालने के लिए हर विषय में प्राप्त ग्रेड पॉइंट्स को 9.5 से गुणा कर दें। माना कि पांच विषयों में 40 ग्रेड प्वाइंट हैं तो इसे पांच से भाग कर दें। यानी 8 सीजीपीए स्कोर आएगा।

बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अगर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट या नौकरी के लिए एंप्लॉयर छात्रों के मार्क्स के परसेंटेज जानना चाहते हैं, तो वे स्वयं ही सीजीपीए कैलकुलेट करके उसका परसेंटेज निकाल सकते हैं। सीजीपीए कैलकुलेट करने के लिए टॉप 5 सब्जेक्ट के ग्रेड पॉइंट्स इस्तेमाल किया जाएगा।

Also read CBSE 12th Result 2024 (Out) Live: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 जारी @cbseresults.nic.in, 87.98% छात्र पास, लिंक

percentage calculator cbse: उत्तीर्ण दर में बढ़ोतरी

सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 2024 में इस बार उत्तीर्ण दर 2023 के मुकाबले 87.33 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 87.98 प्रतिशत हो गई, जो इस वर्ष 0.65 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत 16,33,730 छात्रों में से 16,21,224 ने 2024 में सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा दी और 14,26,420 उत्तीर्ण हुए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications