Saurabh Pandey | May 13, 2024 | 11:28 AM IST | 1 min read
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट विद्यार्थी उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, परीक्षा संगम पोर्टल और एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने 3 लिंक कक्षा 12 रिजल्ट चेक करने के लिए सक्रिय किए हैं।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई की ओर से इस वर्ष भी टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी। इस बार 1,22,170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 1,16,145 छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर किया है।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में सफल छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 12वीं के बाद छात्रों के समक्ष कई विकल्प होते हैं। इन विकल्पों में उनके लिए कौन सी सही राह है, इसके बारे में काउंसिलिंग के दौरान बताया जाएगा।
स्टूडेंट्स अब एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है। वहां का पास प्रतिशत 99.91% दर्ज किया गया है। इस बार सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 17 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।