CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के लिए डिजिलॉकर ने बनाया नया सेटअप, एक क्लिक में देख सकेंगे नतीजे

डिजीलॉकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ परिणाम लिंक साझा किया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के डिजीलॉकर खातों के लिए एक्सेस कोड पहले ही जारी किया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 8, 2024 | 07:26 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 20 मई के बाद कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल हुए करीब 39 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए डिजीलॉकर ने एक नया सेटअप तैयार किया है, जिसकी मदद से उम्मीदवार सीबीएसई मैट्रिक, इंटरमीडिएट रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे।

डिजीलॉकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ परिणाम लिंक साझा किया है। CBSE Board 10th, 12th Result 2024 की जांच करने के लिए, छात्रों को डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का एक्सेस कोड दर्ज करना होगा।

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के डिजीलॉकर खातों के लिए एक्सेस कोड पहले ही जारी कर दिया है। जिसकी मदद से छात्र अपनी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई ने डिजीलॉकर खातों में सहेजे गए छात्र डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए एक्सेस कोड जारी किए हैं।

सीबीएसई ने यह भी कहा कि स्कूलों को उनके डिजीलॉकर खातों में छात्र-वार एक्सेस कोड फाइलें उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल फाइल से एक्सेस कोड को डाउनलोड कर अलग-अलग छात्रों तक प्रसारित कर सकते हैं। एक्सेस कोड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Also readCBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई को हो सकते हैं जारी, आधिकारिक पोर्टल से मिली जानकारी

CBSE Board Result 2024 Via DigiLocker: ऐसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से CBSE 10th, 12th Board Results जारी होने के बाद आसानी से देख सकते हैं-

  • डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse
  • यहां, Get Started with Account Confirmation पर क्लिक करें।
  • कक्षा का चयन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके Next पर क्लिक करें
  • CBSE Board Class 10, 12 Result 2024 स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें अपने अंक जांचें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

बता दें कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की थीं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications