Santosh Kumar | June 2, 2024 | 11:05 AM IST | 2 mins read
बीएसएफ ग्रुप बी के तहत आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईएसएम श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (एसआई), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।
बीएसएफ ग्रुप बी के तहत आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और ग्रुप सी के तहत फॉर्म भरने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/ईएसएम श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल में कुल 162 रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी एवं पीएसटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा की बात करें तो सब-इंस्पेक्टर (मास्टर) और सब-इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइव) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि, हेड कांस्टेबल (मास्टर), हेड कांस्टेबल (कार्यशाला), हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) और कांस्टेबल (क्रू) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बीएसएफ भर्ती के लिए पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है:
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएसएफ ग्रुप बी, ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं-