BSEB Super 50 Admit Card: बीएसईबी सुपर 50 जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | April 2, 2025 | 03:58 PM IST | 2 mins read

छात्र बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर यूनिक आईडी और पासवर्ड दर्ज करके बीएसईबी सुपर 50 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी ने आवासीय और गैर-आवासीय छात्रों के लिए जेईई और नीट के अंतिम परिणाम जारी किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी ने आवासीय और गैर-आवासीय छात्रों के लिए जेईई और नीट के अंतिम परिणाम जारी किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने फ्री नीट और जेईई मेन कोचिंग के लिए बीएसईबी सुपर 50 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने बीएसईबी सुपर 50 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड coaching.biharboardonline.com के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने 2025-27 और 2024-26 दोनों सत्रों के छात्रों के लिए बीएसईबी सुपर 50 एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

कक्षा 11 (2025-2027) और कक्षा 12 (2024-2026) के छात्र बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर बीएसईबी यूनिक आईडी या एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके बीएसईबी सुपर 50 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी सुपर 50 लिखित प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। बीएसईबी ने आवासीय और गैर-आवासीय छात्रों के लिए जेईई और नीट के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। अंतिम परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

BSEB Super 50 Admit Card: हर महीने दो बार टेस्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में कोचिंग के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं। बीएसईबी हर महीने दो बार ओएमआर और सीबीटी टेस्ट के जरिए छात्रों की प्रगति की जांच करेगा।

बिहार बोर्ड की इस निःशुल्क कोचिंग में अनुभवी जेईई और नीट शिक्षक पढ़ाएंगे। चयनित छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति मिलेगी। उम्मीदवारों को नीट और जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी।

सभी कक्षाएं स्मार्ट और डिजिटल बोर्ड से सुसज्जित होंगी। रोजाना कक्षाओं के अलावा छात्रों की शंकाओं को दूर करने के लिए अलग से विशेष कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। 50 छात्र-छात्राओं के अलग-अलग बैच होंगे।

Also readBihar Board Scrutiny Form 2025: बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

BSEB Super 50 Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से बीएसईबी सुपर 50 एडमिट कार्ड की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना बीएसईबी यूनिक आईडी और पासवर्ड डालें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications