बिहार बोर्ड इंटर 2025 परिणाम 25 मार्च को घोषित किया गया था। जिसे छात्र आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 1, 2025 | 01:12 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज यानी 1 अप्रैल से बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 में एक या अधिक विषयों में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी फॉर्म 2025 में लॉगिन करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड, रोल नंबर एवं पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीएसईबी 12वीं कक्षा स्क्रूटनी फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल है। छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 120 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
नोटिस में कहा गया कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में शामिल परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 25.03.2025 को जारी किया गया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हो, तो उस विषय की उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी कराने हेतु intermediate.bsebscrutiny.com पर 1.04.2025 से 8.04.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।”
बीएसईबी ने आगे कहा, “इंटर वार्षिक परीक्षा, 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी हेतु आवेदन किए जाने के साथ-साथ इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2025 में भी शामिल होता है और स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का 12th वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल।”
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 में एक या दो विषयों में फेल छात्र स्क्रूटनी के साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीएसईबी की ओर से कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।