BSEB STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 16 सितंबर; जानें परीक्षा तिथि
Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 10:50 AM IST | 2 mins read
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 8 सितंबर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
बीएसईबी एसटीईटी 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय से स्नातक (यूजी) या स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, आवेदक ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड या चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण किया हो।
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए सामान्य, बीसी व ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को एक पेपर के लिए 960 रुपए और दोनों पेपर (पेपर-1, पेपर-2) के लिए 1440 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी को एक पेपर 760 रुपए तथा दोनों पेपर के लिए 1140 रुपए देना होगा।
एसटीईटी 2025 पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। महिला, बीसी, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल तथा एससी, एसटी वर्ग के उम्मीवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु-सीमा में 10 साल की छूट देने का प्रावधान है।
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिहार एसटेट रिजल्ट 2025 1 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
Bihar STET 2025 Application Form: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसटेट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- बिहार एसटीईटी 2025 फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर, न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें, फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- बीएसईबी एसटेट एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा