BSEB STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 16 सितंबर; जानें परीक्षा तिथि

Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 10:50 AM IST | 2 mins read

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

बीपीएससी टीआरई फेज 4 परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को एसटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी टीआरई फेज 4 परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को एसटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 8 सितंबर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।

बीएसईबी एसटीईटी 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय से स्नातक (यूजी) या स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, आवेदक ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड या चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण किया हो।

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए सामान्य, बीसी व ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को एक पेपर के लिए 960 रुपए और दोनों पेपर (पेपर-1, पेपर-2) के लिए 1440 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी को एक पेपर 760 रुपए तथा दोनों पेपर के लिए 1140 रुपए देना होगा।

Also readBSEB Sakshamta 3 Result 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 3 का परिणाम जारी; पास प्रतिशत, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

एसटीईटी 2025 पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। महिला, बीसी, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल तथा एससी, एसटी वर्ग के उम्मीवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु-सीमा में 10 साल की छूट देने का प्रावधान है।

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिहार एसटेट रिजल्ट 2025 1 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

Bihar STET 2025 Application Form: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसटेट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • बिहार एसटीईटी 2025 फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें, फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • बीएसईबी एसटेट एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications