बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Saurabh Pandey | May 3, 2024 | 07:06 PM IST
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 कल यानी 4 मई से शुरू हो रही है। बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से 11 मई 2024 तक राज्य के 119 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 53,505 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे।
इस वर्ष की परीक्षा में 11,256 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा शेष 42249 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पटना जिले में 2184 परीक्षार्थियों के लिए कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जबकि परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का समय 9 बजे होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग समय 1:30 बजे तक होगा।
बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच अथवा मैग्नेटिक घड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन लेकन जाना मना है।
बिहार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीएसईबी ने कंट्रोल बनाया है, जो 3 मई से 11 मई तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार कीसमस्या होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकेगा।