BSEB: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश पंजीकरण biharboardexam.com पर शुरू, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | September 11, 2025 | 10:36 AM IST | 1 min read

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-27 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का उन्हीं विषयों के साथ परीक्षा आवेदन एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा।

इच्छुक और पात्र विद्यार्थी 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (सत्र 2025-27) में शामिल होने के लिए पंजीकरण, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-27 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का उन्हीं विषयों के साथ परीक्षा आवेदन एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा। इसलिए आवेदन पत्र भरते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

BSEB INTER Admission 2025: आवेदन शुल्क

क्रम संख्या
शुल्क विवरण
शुल्क (रुपये)
1.
सूचीकरण आवेदन शुल्क (सभी कोटियों के लिए)
60 रुपये

2.
ऑनलाइन शुल्क
55 रुपये
इसमें से 30 रुपये शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए)

संस्थान द्वारा रखा गया भाग
30 रुपये
डमी/मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कराने के लिए

रेगुलर कैटेगरी, वोकेशनल कोर्सेस शुल्क

शुल्क विवरण
शुल्क राशि
(i) सूचीकरण शुल्क
400 रुपये
(ii) इमीग्रेशन शुल्क
200 रुपये
कुल शुल्क
515 रुपये

स्वतंत्र कैटेगरी छात्रों के लिए शुल्क

शुल्क विवरण
शुल्क राशि
(i) सूचीकरण शुल्क
400 रुपये
(ii) इमीग्रेशन शुल्क
200 रुपये
(iii) अनुमति शुल्क
400 रुपये
कुल शुल्क
915 रुपये

Also read बीएसईबी ने 2023-24 में निलंबित स्कूल के छात्रों को दिया आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका, आवेदन शुरू

इमीग्रेशन शुल्क सिर्फ अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये अनुमान्य है। अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना अनिवार्य होगा, जिसकी जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की होगी।

अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण रेगुलर कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कुल शुल्क 715 रुपये है, जबकि अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कुल शुल्क 1115 रुपये होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]