Trusted Source Image

ICAI CA Inter Exam 2026: आईसीएआई सीए इंटर ऑडिटिंग और एथिक्स की परीक्षा स्थगित, नई डेट की घोषणा जल्द

Santosh Kumar | January 18, 2026 | 06:28 PM IST | 1 min read

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आईसीएआई ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए इसकी पुष्टि की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएआई ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए इसकी पुष्टि की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2026 सेशन के ग्रुप II, पेपर-5 ऑडिटिंग और एथिक्स की परीक्षा टाल दी है। यह परीक्षा पहले 19 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन कुछ जरूरी प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया है। यह स्थगन भारत और विदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू होगा। इंस्टीट्यूट ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए इसकी पुष्टि की है।

आईसीएआई नोटिफिकेशन के अनुसार, यह पोस्टपोनमेंट केवल ऑडिटिंग और एथिक्स पेपर (पेपर-5) के लिए है। बाकी सभी सीए इंटरमीडिएट पेपर और सीएफाउंडेशन एग्जाम पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे।

यह पेपर पहले 15 जनवरी, 2026 को होने वाला था, फिर इसे 19 जनवरी को कर दिया गया और अब इसे फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले जारी किए गए आईसीएआई सीए इंटर एडमिट कार्ड नई तारीख के लिए भी वैलिड रहेंगे।

Also readCMAT 2026 City Intimation Slip: सीमैट सिटी इंटिमेशन स्लिप cmat.nta.nic.in पर जारी, 25 जनवरी को होगा एग्जाम

कैंडिडेट्स नई तारीख पर उसी सेंटर पर रिपोर्ट करेंगे। स्टूडेंट्स को अपडेट के लिए रेगुलर रूप से ICAI वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि ऑडिटिंग और एथिक्स पेपर की नई तारीख आधिकारिक तौर पर अनाउंस की जाएगी।

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2026 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications