Santosh Kumar | January 18, 2026 | 03:13 PM IST | 1 min read
एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, बोर्ड रोल नंबर, सब्जेक्ट के हिसाब से परीक्षा की डेट्स, विषय का नाम, एग्जाम सेंटर का पता जैसी जानकारी होती है।

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 2026 की 10वीं और 12वीं क्लास की मेन परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स अब अपना हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseit.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है।
सीबीएसई क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक होनी हैं। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, बोर्ड रोल नंबर, सब्जेक्ट के हिसाब से परीक्षा की डेट्स, विषय का नाम, एग्जाम सेंटर का पता जैसी जानकारी होती है।
एग्जाम सेंटर पर प्रिंटेड एडमिट कार्ड के अलावा, एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) लाना जरूरी है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन या गैर-जरूरी सामान ले जाना सख्त मना है।
Also readCBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट cbse.gov.in पर जारी, जानें परीक्षा शेड्यूल
स्टूडेंट्स नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से सीबीएसई 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
बोर्ड ने हाल ही में 3 मार्च को होने वाले क्लास 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम के कुछ सब्जेक्ट्स की तारीखें बदल दी हैं। क्लास 10 का एग्जाम जो पहले 3 मार्च को होने वाला था, अब 11 मार्च को होगा, और क्लास 12 का एग्जाम 10 अप्रैल को होगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार, बाकी सभी एग्जाम की डेट्स वही रहेंगी। बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे यह जानकारी सभी संबंधित स्टूडेंट्स और पेरेंट्स तक उनकी जानकारी और जरूरी कार्रवाई के लिए पहुंचाएं।