नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख और डाउलोड कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | November 20, 2024 | 10:01 PM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख और डाउलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी। स्कूलों से कक्षा 10 और 12 के लिए उम्मीदवारों की सूची भरने का अनुरोध किया गया था। उम्मीदवारों की सूची में छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर, सीबीएसई ने 15 फरवरी 2025 से निर्धारित परीक्षाओं के लिए डेटशीट तैयार की है। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी।
पहली बार डेटशीट, परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है। साथ ही वर्ष 2024 की डेटशीट जारी करने की तिथि से तुलना करें तो इस वर्ष डेटशीट 23 दिन पहले जारी की गई है। यह विद्यालयों द्वारा समय पर एलओसी भरने के कारण संभव हो सका है।
यह पहल प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। पात्र छात्र यूपी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Santosh Kumar