UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज

यूपी छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए अधिसूचना 28 जून को यूपी के समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से जारी है।

छात्र यूपी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
छात्र यूपी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 20, 2024 | 04:00 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने यूपी छात्रवृत्ति शुरू की है। यह पहल प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। पात्र छात्र यूपी छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूपी छात्रवृत्ति योजना और आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

यूपी छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए अधिसूचना 28 जून को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से जारी है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी पढ़ाई में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

इस योजना के तहत कार्यक्रम का उद्देश्य सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

UP Scholarship 2024-25: पात्रता मानदंड

यूपी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदक को राज्य का निवासी होना चाहिए और यूपी के किसी भी स्कूल/कॉलेज में पंजीकृत होना चाहिए। कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्र जो कक्षा 11 और 12 में पढ़ रहे हैं, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा सामान्य, ओबीसी या अल्पसंख्यक छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि एससी और एसटी छात्रों की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Also readPM YASASVI Scholarship Award: पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है? किन छात्रों को मिलेगा लाभ; पात्रता मानदंड

UP Scholarship Login: महत्वपूर्ण तिथियां

छात्र नीचे दी गई तालिका में यूपी छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं-

कार्यतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि1 जुलाई 2024
पंजीकरण की अंतिम तिथि20 दिसंबर 2024
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024
कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि5 जनवरी 2025
सुधार की तिथि29 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक

UP Scholarship Portal: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। छात्र नीचे आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देख सकते हैं-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • फीस की रसीद
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू है)

Also readGargi Puraskar Yojana: गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? कितनी मिलती है राशि? आवेदन जारी, जानें पात्रता, शुल्क

UP Scholarship Registration: कैसे करें आवेदन?

यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के 2 तरीके हैं, पहला फ्रेश उम्मीदवार और दूसरा रिन्यूअल उम्मीदवार। फ्रेश उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी छात्र निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
  • मेनू बार में Student Section देखने को मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, यहां Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Student Registration का पेज खुलेगा।
  • यहां अपनी जाति श्रेणी के अनुसार छात्रवृत्ति पंजीकरण करें।

UP Scholarship Status: यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस

पिछले साल छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र अपने मौजूदा लॉगिन के जरिए नवीनीकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यूपी के कॉलेजों में पढ़ने वाले दूसरे राज्यों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

छात्र समय-समय पर अपना यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही इसके माध्यम से वह अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यूपी स्कॉलरशिप बैंक खाते में कब तक आएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications