Gargi Puraskar Yojana: गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? कितनी मिलती है राशि? आवेदन जारी, जानें पात्रता, शुल्क

गार्गी पुरस्कार योजना की राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 6, 2024 | 03:29 PM IST

नई दिल्ली: गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत राज्य की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान द्वारा संचालित की जाती है। गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

गार्गी पुरस्कार योजना 1998 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान बोर्ड की 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 3000 रुपए और 11वीं कक्षा में अध्ययन करने के लिए प्रमाण पत्र दिया जाता है।

यह पुरस्कार राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा हर साल बसंत पंचमी पर DBT के माध्यम से दी जाती है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए लाने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार मिलता है।

Gargi Puraskar Yojana Eligibility: पात्रता मानदंड

गार्गी पुरस्कार योजना न केवल छात्राओं को आर्थिक मदद देती है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी-

  • कक्षा 10वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • कक्षा 11वीं और 12वीं में नियमित रूप से अध्ययन करें।
  • कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश लेना आवश्यक है। (यदि कक्षा 10वीं में लाभ प्राप्त होता है)
  • छात्र के पास बैंक खाता होना चाहिए। (क्योंकि राशि चेक द्वारा दी जाती है)

Also readRajasthan News: राजस्थान के स्कूल में 10वीं के छात्रों को बिना पेपर जांचे दिए अंक; शिक्षक निलंबित

Balika Protsahan Yojana: लाखों छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार

इस बार 10वीं कक्षा की 1.87 लाख बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा देने वाली 1,08,013 बालिकाओं को 3,000 रुपए की पहली किस्त दी जाएगी। साथ ही पिछले वर्ष 2023 की 10वीं कक्षा की 79,007 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त के रूप में 3,000 रुपए दिए जाएंगे।

इस योजना के तहत छात्राओं को शुरूआती स्तर पर प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही, उच्च माध्यमिक (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) और सीनियर उपाध्याय परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 5000 रुपए और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

इस बार कक्षा 12 की 1.51 लाख बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना के लिए अभ्यर्थी बालिका शिक्षा फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also readRajasthan News: राजस्थान सरकार ने 4 पाठ्य पुस्तकें वापस मंगवाई, एक में गोधरा कांड और बाद की घटनाओं का जिक्र

Gargi Puraskar 2024-25: जरूरी दस्तावेज

गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के लिए छात्राओं को आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें शामिल हैं-

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • छात्रा के बैंक खाते का विवरण
  • विद्यालय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र

Gargi Puraskar Yojana 2024 Apply Online: आवेदन प्रक्रिया

गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 में चयनित छात्राओं की स्थिति या मेरिट सूची पीडीएफ के रूप में दिसंबर माह में जारी की जाएगी। अभ्यर्थी गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं-

  • छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- https://rajshaladarpan.nic.in/sd3/Home/BSF/Index.aspx
  • होम पेज पर कक्षा 10वीं-12वीं आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और विवरण की दोबारा जांच करें।
  • अंत में, फॉर्म जमा करके पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन के समय यह सुनिश्चित कर लें कि जन-आधार में उनका नाम व जन्मतिथि सही है। यदि नाम या जन्मतिथि में कोई गलती है तो पहले जन-आधार में सुधार करवाएं और फिर ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications