गार्गी पुरस्कार योजना की राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।
Santosh Kumar | November 6, 2024 | 03:29 PM IST
नई दिल्ली: गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत राज्य की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान द्वारा संचालित की जाती है। गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
गार्गी पुरस्कार योजना 1998 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान बोर्ड की 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 3000 रुपए और 11वीं कक्षा में अध्ययन करने के लिए प्रमाण पत्र दिया जाता है।
यह पुरस्कार राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा हर साल बसंत पंचमी पर DBT के माध्यम से दी जाती है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए लाने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार मिलता है।
गार्गी पुरस्कार योजना न केवल छात्राओं को आर्थिक मदद देती है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी-
Also readRajasthan News: राजस्थान के स्कूल में 10वीं के छात्रों को बिना पेपर जांचे दिए अंक; शिक्षक निलंबित
इस बार 10वीं कक्षा की 1.87 लाख बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा देने वाली 1,08,013 बालिकाओं को 3,000 रुपए की पहली किस्त दी जाएगी। साथ ही पिछले वर्ष 2023 की 10वीं कक्षा की 79,007 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त के रूप में 3,000 रुपए दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत छात्राओं को शुरूआती स्तर पर प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही, उच्च माध्यमिक (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) और सीनियर उपाध्याय परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 5000 रुपए और प्रमाण पत्र दिया जाता है।
इस बार कक्षा 12 की 1.51 लाख बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना के लिए अभ्यर्थी बालिका शिक्षा फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के लिए छात्राओं को आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें शामिल हैं-
गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 में चयनित छात्राओं की स्थिति या मेरिट सूची पीडीएफ के रूप में दिसंबर माह में जारी की जाएगी। अभ्यर्थी गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं-
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन के समय यह सुनिश्चित कर लें कि जन-आधार में उनका नाम व जन्मतिथि सही है। यदि नाम या जन्मतिथि में कोई गलती है तो पहले जन-आधार में सुधार करवाएं और फिर ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह निर्णय राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से होने वाली सभी भर्तियों में लागू होगा।
Press Trust of India