Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल में 10वीं के छात्रों को बिना पेपर जांचे दिए अंक; शिक्षिका निलंबित

Press Trust of India | October 30, 2024 | 10:20 AM IST | 1 min read

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कहा कि परीक्षक ने माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया।

बयान में कहा गया कि यह शिक्षिका निमिषा रानी की ओर से गंभीर लापरवाही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बयान में कहा गया कि यह शिक्षिका निमिषा रानी की ओर से गंभीर लापरवाही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

जयपुर: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जांचे बिना ही उन्हें मनमाने अंक देने के आरोप में एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। विभाग की ओर से बुधवार (30 अक्टूबर) को यह जानकारी दी गई।

शिक्षा विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए बिना मनमाने अंक देने के आरोप में वरिष्ठ अध्यापिका निमिषा रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रानी अजमेर जिले के भगवान गंज में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में तैनात थीं। विभाग ने कहा कि परीक्षक ने माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया।

बयान में कहा गया है कि शिक्षिका निमिषा रानी ने पेपर चेक किए बिना ही छात्रों को कुल अंक दे दिए, जो गंभीर लापरवाही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर उनके खिलाफ विभागीय जांच और निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications