Bihar STET 2025: बिहार एसटेट आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, अंतिम तिथि 19 सितंबर, जानें पंजीकरण शुल्क, एग्जाम डेट

Santosh Kumar | September 11, 2025 | 08:03 AM IST | 2 mins read

पात्रता नियमों के अनुसार, पुरुषों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 37 वर्ष और महिलाओं की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट मिलेगी।

बिहार एसटेट आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार एसटेट आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा बिहार के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर पर शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 11 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

बिहार एसटेट आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। बीएसईबी एसटेट 2025 परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक सीबीटी मोड में कई पालियों में आयोजित की जाएगी।

पात्रता नियमों के अनुसार, पुरुषों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 37 वर्ष और महिलाओं की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट मिलेगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Bihar STET 2025: बिहार एसटेट आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी और चुने गए पेपर के आधार पर अलग-अलग है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) का शुल्क 960 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए 1440 रुपये है।

आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) का शुल्क 760 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए 1140 रुपये है।

Also readBihar Sakshamta 3 Result Card 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा 3 रिजल्ट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Bihar STET Notification 2025: एग्जाम पैटर्न, पासिंग मार्क्स

पेपर 1 के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड या बीएलएड होना आवश्यक है। पेपर 2 के लिए, संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बीएड या बीएलएड होना आवश्यक है।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 कुल 150 अंकों की होगी। इसमें 100 अंक विषय से संबंधित प्रश्नों के लिए और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य कौशल से संबंधित प्रश्नों के लिए होंगे। उत्तीर्णांक नीचे दी गई तालिका में देखे जा सकते हैं-

श्रेणी पासिंग मार्क्स

सामान्य

50% अंक

पिछड़ा वर्ग

45.5% अंक

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग

42.5% अंक

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

40% अंक

दिव्यांग

40% अंक

महिला

40% अंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications