Bihar Sakshamta 3 Result Card 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा 3 रिजल्ट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | September 9, 2025 | 10:43 PM IST | 2 mins read

संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट कार्ड देख सकते हैं।

बीएसईबी ने बिहार सक्षमता परीक्षा 3 का रिजल्ट 4 सितंबर को जारी किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी ने बिहार सक्षमता परीक्षा 3 का रिजल्ट 4 सितंबर को जारी किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) यानी बिहार सक्षमता परीक्षा 3 के रिजल्ट कार्ड जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड के सचिव आनंद किशोर ने 4 सितंबर 2025 को इसकी आधिकारिक घोषणा की। बिहार सक्षमता परीक्षा 3 रिजल्ट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता है।

संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट कार्ड देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को लॉगिन आईडी के लिए अपना आवेदन क्रमांक और पासवर्ड के लिए अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

Bihar Sakshamta 3 Result 2025: जुलाई में हुई थी परीक्षा

बिहार साक्षरता परीक्षा 3 का आयोजन 23 से 25 जुलाई 2025 तक कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में किया गया। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, भाषा कौशल, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और शिक्षण योग्यता जैसे विषय शामिल थे।

प्रत्येक पेपर 2 घंटे 30 मिनट का था, जिसमें 150 प्रश्न थे और नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ पालियों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 13 अगस्त 2025 को उत्तर कुंजी जारी की थी।

जिस पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन आपत्तियों के बाद अंतिम परिणाम तैयार किया गया, जिसमें योग्य उम्मीदवारों की मेरिट सूची और कटऑफ अंक भी शामिल हैं। सफल उम्मीदवार अब साक्षात्कार या दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र होंगे।

Also readBSEB Sakshamta 3 Result 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 3 का परिणाम जारी; पास प्रतिशत, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Bihar Sakshamta 3 Result 2025: 7,893 उम्मीदवार सफल

बीएसईबी सक्षमता 2025 चरण 3 परीक्षा में कुल 24,436 शिक्षक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से केवल 7,893 उम्मीदवार ही सफल हुए हैं। बिहार सक्षमता चरण 3 परीक्षा 2025 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 32.30% दर्ज किया गया है।

बिहार सक्षमता परीक्षा के तीनों चरणों में अब तक कुल 2,61,854 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हुए, वे बिहार सक्षमता परीक्षा 4 और 5 के लिए 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications