Trusted Source Image

BPSSC Bihar SI Prelims Exam 2025: बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स परीक्षा आज, जानें दिशानिर्देश, आवश्यक दस्तावेज

Santosh Kumar | January 18, 2026 | 12:10 PM IST | 1 min read

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो शिफ्ट में होनी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो शिफ्ट में होनी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (बीपीएसएससी) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो शिफ्ट में होनी है। कुल 1799 वैकेंसी के लिए यह परीक्षा राज्य भर के अलग-अलग सेंटर्स पर दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के बाद किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। आयोग ने परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने के लिए डिटेल्ड गाइडलाइंस जारी की हैं।

Also readHaryana Police Notification 2026: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट

Bihar Police SI Exam 2025: बिहार पुलिस एग्जाम गाइडलाइंस

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ लाना होगा। सेंटर के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित हैं।

कैंडिडेट के पास कोई गैर-कानूनी चीज मिलती है, तो उनकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स को ओएमआर शीट पर रोल नंबर और दूसरी डिटेल्स ध्यान से भरनी चाहिए, गलत जानकारी भरने पर आंसर शीट चेक नहीं की जाएगी।

दूसरी पाली के लिए कैंडिडेट्स को दोपहर 1 बजे तक एग्जाम सेंटर पर मौजूद रहना होगा। बीपीएसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications