Trusted Source Image

Haryana Police Notification 2026: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट

Santosh Kumar | January 11, 2026 | 10:23 AM IST | 2 mins read

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या सीधे लिंक adv012026.hryssc.com के जरिए फॉर्म भर सकते हैं।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने आज कुल 5,500 कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें लगभग 4,500 पद पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए, 600 महिला कांस्टेबल के लिए और 400 जीआरपी के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या सीधे लिंक adv012026.hryssc.com के जरिए फॉर्म भर सकते हैं।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। हालांकि, अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों का एचएसएससी सीईटी ग्रुप-सी एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है, शॉर्टलिस्टिंग इसी क्वालिफिकेशन के आधार पर होगी।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 25 जनवरी है। भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सभी सीईटी ग्रुप सी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए उम्र की सीमा 18 से 25 साल तय की गई है।

Haryana Police Notification 2026: आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

मैट्रिक स्तर तक या उच्चतर शिक्षा में हिंदी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। किसी भी उच्चतर शिक्षा को अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होगा और परीक्षा ऑफलाइन होगी।

Also readMP Police SI Admit Card 2026: एमपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड esb.mp.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

Haryana Police Constable Notification 2026: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना होगा-

  • ऑफिशियल वेबसाइट adv012026.hryssc.com पर जाएं।
  • सीईटी ग्रुप सी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डिटेल्स और सीईटी की जानकारी भरें।
  • फोटोग्राफ, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी प्रिस्क्राइब फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से रिव्यू करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी।
  • सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें।

सिलेक्शन प्रोसेस में कई स्टेज शामिल हैं। एचएसएससी सीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद एक नॉलेज टेस्ट, एक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), और एक फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (पीएमटी) होगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications