Santosh Kumar | January 18, 2026 | 04:54 PM IST | 1 min read
पात्रता, सिलेबस, परीक्षा स्कीम, एप्लीकेशन प्रोसेस और अन्य नियम और शर्तें पूरी जानकारी एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (ईएमआरएसएसटी) 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा खास तौर पर शेड्यूल ट्राइब (एसटी) कैटेगरी के उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाती है जो क्लास 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 22 जनवरी से शुरू होगा। योग्य छात्र ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर फॉर्म भर सकेंगे।
जो छात्र दिसंबर 2025 या मार्च 2026 में क्लास 5वीं की परीक्षा दे रहे हैं, दे चुके हैं, या पास कर चुके हैं, या जिन्होंने एकेडमिक सेशन 2025-26 के दौरान क्लास 5 पास की है, और जो एसटी कैटेगरी के हैं, वे अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।
इसके अलावा, अन्य सभी कैटेगरी के बच्चे भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल होंगे, बशर्ते वे तय पात्रता शर्तों और क्राइटेरिया को पूरा करते हों। परीक्षा की तारीख, जो पहले 26 अप्रैल, 2026 तय की गई थी, अब बदल दी गई है।
ईएमआरएसएसटी 2026 को अब 29 मार्च के लिए रीशेड्यूल किया गया है। पात्रता, सिलेबस, परीक्षा स्कीम, एप्लीकेशन प्रोसेस और अन्य जरूरी नियमों और शर्तों के बारे में पूरी जानकारी एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कैंडिडेट्स बताए गए निर्देशों के अनुसार और तय शेड्यूल के अंदर ईएमआरएसएसटी 2026 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और आवेदन शुल्क जीरो है।
कैंडिडेट 16 से 18 फरवरी तक कैटेगरी/सब-कैटेगरी को छोड़कर सभी फ़ील्ड में ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे। ईएमआरएसएसटी 2026 का एडमिट कार्ड HP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
प्राइवेट स्टूडेंट्स अब अपना हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseit.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है।
Santosh Kumar