Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 04:26 PM IST | 1 min read
सब-इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवार का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण, प्रमाणपत्र सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बीपीएसएससी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। वहीं, बीपीएसएससी एसआई परीक्षा में शामिल 1129 अभ्यर्थियों की कॉपी कदाचार व अन्य कारणों के चलते नहीं जांची गई।
सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी प्रारंभिक परिणाम में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए हैं। बीपीएसएससी एसआई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले साल 1 नवंबर को किया गया था। इस परीक्षा में शामिल 45,510 अभ्यर्थियों में से 44,381 अभ्यर्थियों की कॉपी जांची गई थी।
प्री एग्जाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही एसआई भर्ती के लिए आयोजित मेन एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), प्रमाणपत्र सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार कैंडिडेट का अंतिम चयन किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर बिहार एसआई 2023 प्रीलिम्स रिजल्ट देख सकते हैं: