Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 10:28 PM IST | 1 min read
बीपीएससी टीआरई-3.0 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी टीआरई-3.0 के लिए 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए अंतिम तिथि 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं, अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर अधिसूचना देख सकते हैं।
बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि टीआरई 2.0 के तहत भर्ती प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। जिसके बाद अब मार्च 2024 में टीआरई 3.0 के तहत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस बार सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है। वहीं, टीआरई 4.0 का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा।
बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 22 मार्च से 24 मार्च 2024 के बीच परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए इस बार नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। टीआरई 3.0 परीक्षा एक पेपर में 2:30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत करीब 71 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी।