इग्नू क्षेत्रीय केंद्रों का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया

मंत्री ने उद्धाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्रीय केंद्र भवनों का उद्घाटन इग्नू की वैश्विक पहुंच को बढ़ाना हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बेंगलुरु, अगरतला, जम्मू, पोर्ट ब्लेयर, नोएडा व पुणे स्थित इग्नू  क्षेत्रीय केंद्र भवनों का उद्धाटन किया।
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बेंगलुरु, अगरतला, जम्मू, पोर्ट ब्लेयर, नोएडा व पुणे स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भवनों का उद्धाटन किया।

Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 10:01 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 7 फरवरी को बेंगलुरु, अगरतला, जम्मू, पोर्ट ब्लेयर, नोएडा और पुणे स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) क्षेत्रीय केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से उद्धाटन किया। इसके अलावा मंत्री ने विजयवाड़ा में क्षेत्रीय केंद्र भवन का शिलान्यास किया।

एचईएफए योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से निर्मित इग्नू के नए परिसर भवन शिक्षार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। उद्घाटन समारोह में इग्नू मुख्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर में एक अत्याधुनिक स्टूडियो का भी अनावरण हुआ।

धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधन में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इग्नू शैक्षिक अवसरों के एक प्रकाशस्तंभ के रूप में काम कर रहा है। जिन लोगों को किसी कारणवश अपनी शैक्षणिक यात्रा रोकनी पड़ी, उनके लिए इग्नू अवसर प्रदान कर रहा है।

Also readIGNOU Admission 2024: इग्नू प्रवेश 2024 सत्र के लिए पंजीकरण तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

मंत्री ने आगे कहा कि इग्नू एक वैश्विक डिजिटल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होने के लिए तैयार है, जो भारत की सीमाओं से परे अपनी शैक्षिक पहुंच का विस्तार करेगा। प्रौद्योगिकी-संचालित डिजिटल शिक्षा को अपनाते हुए इग्नू उच्च शिक्षा में उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रहा है।

इस दौरान शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय मूर्ति ने देश भर में स्थायी भौतिक बुनियादी ढांचे की स्थापना में इग्नू की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये इमारतें न केवल छात्रों को व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करेंगी, बल्कि प्रौद्योगिकी-सक्षम बुनियादी ढांचे के माध्यम से जमीनी स्तर पर इग्नू की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएंगी।

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने मंत्रालय की योजना के तहत प्रदान किए गए अनुदान के लिए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षार्थियों को बेहतर सेवा देने और सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने के लिए इग्नू की प्रतिबद्धता दोहराई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications