Santosh Kumar | July 6, 2024 | 02:44 PM IST | 2 mins read
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार शिक्षक भर्ती फेज 3 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) भर्ती परीक्षा बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 9 जुलाई को जारी किया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर उम्मीदवारों के साथ यह खबर साझा की। बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा। अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज (25KB) फोटो अपलोड करना होगा।
आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अगर किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम/पिता का नाम/माता के नाम में त्रुटि है तो उसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले फोटो अपलोड करते समय निर्धारित स्थान पर अपना सही नाम/पिता का नाम/माता का नाम दर्ज करना होगा।
इसके बाद ही रजिस्टर्ड अभ्यर्थी बीपीएससी टीआरई फेज 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर जिले का नाम और परीक्षा केंद्र का कोड भी होगा। परीक्षा केंद्र के साथ केंद्र कोड की जानकारी 16 जुलाई से उपलब्ध होगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बीपीएससी टीआरई फेज 3 की दोबारा परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। 19 से 21 जुलाई तक परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी, जबकि 22 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 22 जुलाई 2024 की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।