BPSC Assistant Architect 2024 Exam: बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा का शेड्यूल bpsc.bih.nic.in पर जारी

बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 7 से 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

बीपीएससी आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बीपीएससी आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 3, 2024 | 01:56 PM IST

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भवन निर्माण विभाग, सरकार के तहत सहायक वास्तुकार (Assistant Architect) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित की जानी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 106 सहायक वास्तुकार रिक्तियों को भरना है।

BPSC Assistant Architect 2024: परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 72 प्रश्न होंगे, जिसके लिए अधिकतम अंक 300 होंगे। परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

BPSC Assistant Architect 2024: मार्किंग स्कीम

बिहार लोक सेवा आयोग की आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन, वास्तुकला और भवन निर्माण से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा।

Also read SSC Answer Key 2024: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 5 जुलाई तक चैलेंज का मौका

BPSC Assistant Architect 2024: परीक्षा शेड्यूल चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परीक्षा कार्यक्रम चेक करें और डाउनलोड करें।
  • परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications