Saurabh Pandey | July 3, 2024 | 01:56 PM IST | 1 min read
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 7 से 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भवन निर्माण विभाग, सरकार के तहत सहायक वास्तुकार (Assistant Architect) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित की जानी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 106 सहायक वास्तुकार रिक्तियों को भरना है।
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 72 प्रश्न होंगे, जिसके लिए अधिकतम अंक 300 होंगे। परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग की आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन, वास्तुकला और भवन निर्माण से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा।