BPSC 68th CCE 2024: बीपीएससी 68वीं सीसीई के लिए उम्मीदवारों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी

उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से 6 मार्च 2024 से मूल्यांकित आंसर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।

बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जनवरी माह में जारी किया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 06:50 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) में शामिल उम्मीदवारों के लिए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी किया है। बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि बीपीएससी 68वीं सीसीई के लिए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका उम्मीदवार 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को इवेल्यूएटेड आंसर शीट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) का फाइनल रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया था। जिसमें 322 उम्मीदवारों का चयन किया गया। बीपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 281 रिक्तियां भरेगा, जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

Also read BPSC Answer Key 2024: बीपीएससी ने असिस्टेंट क्यूरेटर समेत अन्य पद पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी की जारी

आयोग ने बताया था कि 867 मुख्य-योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 8 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक किया गया था। बीपीएससी 68वीं सीसीई में साक्षात्कार के लिए 812 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में सुबह 9:30 बजे और दोपहर 2 बजे किया गया था।

बता दें कि बीपीएससी 68वीं सीसीई मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल कैंडिडेट में से 400 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के थे। इसके अलावा 76 ईडब्ल्यूएस, 120 एससी, 13 एसटी, 122 ईबीसी, 120 बीसी और 16 बीसी महिला उम्मीदवार शामिल थीं।

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3,590 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई 2023 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]