BPSC 68th CCE 2024: बीपीएससी 68वीं सीसीई के लिए उम्मीदवारों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी
उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से 6 मार्च 2024 से मूल्यांकित आंसर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 06:50 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) में शामिल उम्मीदवारों के लिए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी किया है। बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि बीपीएससी 68वीं सीसीई के लिए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका उम्मीदवार 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को इवेल्यूएटेड आंसर शीट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) का फाइनल रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया था। जिसमें 322 उम्मीदवारों का चयन किया गया। बीपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 281 रिक्तियां भरेगा, जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
आयोग ने बताया था कि 867 मुख्य-योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 8 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक किया गया था। बीपीएससी 68वीं सीसीई में साक्षात्कार के लिए 812 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में सुबह 9:30 बजे और दोपहर 2 बजे किया गया था।
बता दें कि बीपीएससी 68वीं सीसीई मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल कैंडिडेट में से 400 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के थे। इसके अलावा 76 ईडब्ल्यूएस, 120 एससी, 13 एसटी, 122 ईबीसी, 120 बीसी और 16 बीसी महिला उम्मीदवार शामिल थीं।
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3,590 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई 2023 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]NTA CURE 2023: एनटीए ने केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा स्टेज-2 एग्जाम डेट की जारी, 14 मार्च से होगी शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी सूचना में बताया कि विश्वविद्यालयों में एक ही प्रकार के पद (समान पेपर वाले) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए एक ही स्थान पर (प्रवेश पत्र के अनुसार) उपस्थित हो सकते हैं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें