सहायक क्यूरेटर/ अनुसंधान एवं प्रकाशन अधिकारी और सहायक निदेशक पदों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल कैंडिडेट 7 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | March 4, 2024 | 09:24 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट क्यूरेटर/ रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की आज यानी 4 मार्च को जारी कर दी है। कैंडिडेट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्रारंभिक उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा सहायक क्यूरेटर/ अनुसंधान एवं प्रकाशन अधिकारी और सहायक निदेशक पदों के लिए भर्ती परीक्षा 4 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी द्वारा आपत्ति विंडो 5 मार्च से खोल दी जाएगी।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि अभ्यर्थी आपत्तियां प्रामाणिक साक्ष्य/ स्रोत के साथ 7 मार्च 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से डैसबोर्ड पर लॉगिन कर चुनौती दर्ज करा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर बीपीएससी एसी, एडी, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिशर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: