नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एनटीए सीयूआरई 2023 चरण-2 परीक्षा 14, 15, 19 और 20 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। एनटीए जल्द प्रवेश पत्र जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 05:36 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा स्टेज-2 (NTA CURE 2023) के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एनटीए सीयूआरई चरण-2 परीक्षा 14, 15, 19 और 20 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।
सीयूआरई एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। स्टेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
सीयूआरई एग्जाम 2023 का आयोजन उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक तिथि को तीन शिफ्ट में किया जाएगा। पहली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक कराई जाएगी। जबकि तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा।
नोटिस में बताया गया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में एक ही प्रकार के पद (समान पेपर वाले) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए एक ही स्थान पर (प्रवेश पत्र के अनुसार) उपस्थित हो सकते हैं। उन सभी विश्वविद्यालयों के परिणाम तैयार करने के लिए उनके अंकों पर विचार किया जाएगा, जहां उन्होंने एक ही पद के लिए आवेदन किया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि 21 फरवरी को ग्रुप बी और ग्रुप सी (गैर-शैक्षणिक) पदों के लिए चरण-1 CURE-2023 परीक्षा के प्रोविजनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों को चरण-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। स्टेज-1 एग्जाम का आयोजन 8 जनवरी 2024 को किया गया था।
सीयूआरई चरण-2 परीक्षा 2023 देश के चार विश्वविद्यालयों के लिए आयोजित की जाएगी, जो निम्मलिखित हैं:
एनटीए द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/ या https://exams.nta.ac.in/CUREC/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011- 69227700 या 011- 40759000 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 25.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। एमपी बोर्ड एग्जाम में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के साथ ही निजी स्कूल और मदरसों के भी विद्यार्थी शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh