Trusted Source Image

School Bomb Threat News: चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, साइबर टीम कर रही जांच

Press Trust of India | January 29, 2026 | 09:35 AM IST | 2 mins read

पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और स्कूलों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए 29 जनवरी से सभी स्कूलों के आसपास नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

धमकी वाले ई-मेल सेक्टर-25, 19, 45, 16 सहित विभिन्न इलाकों के सरकारी और निजी स्कूलों को भेजे गए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
धमकी वाले ई-मेल सेक्टर-25, 19, 45, 16 सहित विभिन्न इलाकों के सरकारी और निजी स्कूलों को भेजे गए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को 28 जनवरी को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि सभी स्थानों की गहन तलाशी के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है।

चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने संवाददाताओं से कहा कि 26 स्कूलों को बम धमकी वाले ई-मेल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद नियंत्रण कक्ष 112 को सतर्क किया गया और स्थानीय पुलिस, दमकल वाहन, एंबुलेंस तथा बम निरोधक दस्तों को संबंधित स्कूलों में भेजा गया।

उन्होंने बताया कि ये धमकी भरे ई-मेल एक ही 'जीमेल अकाउंट' से स्कूलों को भेजे गए थे, जिनकी जांच चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम कर रही है। इस संबंध में सेक्टर-17 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी नहीं मिली, वे खुले रहे। धमकी वाले ई-मेल सेक्टर-25, 19, 45, 16 सहित विभिन्न इलाकों के सरकारी और निजी स्कूलों को भेजे गए थे।

एहतियातन छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और स्कूल जा रहे छात्रों को वापस घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और स्कूलों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए 29 जनवरी से सभी स्कूलों के आसपास नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Also readSchool Bomb Threat: पंजाब के अमृतसर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में गहन तलाशी अभियान जारी

इससे पहले दिन में चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और नहीं घबराने की अपील की। पुलिस ने एक बयान में कहा, "यदि किसी को धमकी भरा ई-मेल या संदेश प्राप्त होता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि तय प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा सके।"

पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों और अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करने की भी अपील की और कहा कि इससे अनावश्यक भय फैल सकता है और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

बयान में कहा गया, "छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए हैं और रात के समय भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।"

पुलिस ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 112 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को जानकारी देने और पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की। इससे पहले, पंजाब के अमृतसर, जालंधर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला में हाल ही में स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए थे।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications