BPSC LDC Exam 2025: बीपीएससी एलडीसी परीक्षा के लिए कल से bpsc.bihar.gov.in पर करें आवेदन, एग्जाम डेट जानें

बिहार लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई तय की गई है।

बीपीएससी एलडीसी 2025 प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 7, 2025 | 09:20 AM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा कल यानी 8 जुलाई से विज्ञापन संख्या 43/2025 के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क 2025 परीक्षा (LDC Exam 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी एलडीसी 2025 फॉर्म भर सकते हैं।

BPSC LDC Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

बिहार लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई तय की गई है। बीपीएससी एलडीसी परीक्षा फॉर्म 2025 भरने के लिए आवेदक इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, उसे कंप्यूटर संचालन और कंप्यूटर टंकण का ज्ञान होना चाहिए।

BPSC LDC Exam Date: कुल पद

बीपीएससी एलडीसी 2025 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 26 पद भरे जाएंगे, जिसमें यूआर के 13, ईडब्ल्यूएस के 3, एससी के 4, एसटी का 1, ईबीसी व बीसी के 2-2 और बीसी महिलाओं का 1 पद है।

Also read BPSC 71 CCE Exam 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 13 सितंबर को होगा एग्जाम

BPSC LDC Recruitment 2025: आयु सीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) की 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/ अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला की 40 वर्ष और एससी/ एसटी (पुरुष एवं महिला) की 42 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी।

BPSC LDC Registration 2025: रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य सभी आवेदकों को बीपीएससी लोअर डिवीजन क्लर्क 2025 फॉर्म भरने के लिए 600 रुपए शुल्क देना होगा। बिहार राज्य के स्थाई निवासी महिला उम्मीदवारों और बिहार के एससी/ एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। कैंडिडेट को अतिरिक्त आवेदन शुल्क के अतिरिक्त बैंक चार्ज भी देना होगा।

BPSC LDC Notification PDF: वेतनमान

बीपीएससी एलडीसी भर्ती 2025 के चहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19,000 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की वेबसाइट पर एलडीसी भर्ती अधिसूचना 2025 की जांच करने की सलाह दी गई है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]