Trusted Source Image

BPSC 71 CCE Exam 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 13 सितंबर को होगा एग्जाम

Saurabh Pandey | July 5, 2025 | 10:57 AM IST | 2 mins read

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथि अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित की गई है।

बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। आयोग ने संशोधित परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से परीक्षा तिथि देख सकते हैं।

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथि अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित की गई है।

BPSC 71 CCE Exam 2025: संशोधित परीक्षा तिथियां

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा मूल रूप से 10 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

आयोग ने इसके साथ ही बीपीएससी असिस्टेंट ब्रान्च ऑफिसर परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी थी

BPSC 71st CCE 2025: परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करती है। यह वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों का उपयोग करके ली जाती है। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होती है, जिसके दौरान उम्मीदवारों को 150 प्रश्नों को हल करना होता है। प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन होगा।

Also read BPSC 71 CCE Recruitment 2025: बीपीएससी सीसीई 71वीं भर्ती पदों में फिर इजाफा, रिक्तियों की संख्या 1298 हुई

BPSC 71st CCE 2025: ओटीआर में जेंडर करेक्शन

बीपीएससी 71वीं सीसीई भर्ती के लिए ओटीआर के दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जेंडर (लिंग) कॉलम में त्रुटिपूर्ण जानकारी अंकित किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। आयोग द्वारा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने मेल के स्थान पर फीमेल या फीमेल के स्थान पर मेल अंकित किया है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें एवं सबमिट करने से पहले एक बार दोबारा अवश्य चेक कर लें।

BPSC 71st CCE Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

हाल ही में बीपीएससी ने 71वीं सीसीई में 34 रिक्तियां जोड़ीं हैं, जिसके बाद परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या 1,298 हो गई है। स्नातक या समकक्ष डिग्री वाले और पद-वार आयु सीमा को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications