Santosh Kumar | November 20, 2025 | 06:56 PM IST | 1 min read
एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले, कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्ड निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (डीएसओ) और असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) के मेन एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीपीएससी डीएसओ, एडी मेन्स एप्लीकेशन 2025 प्रोसेस 22 नवंबर से शुरू होगा। एलिजिबल कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। बीपीएससी डीएसओ, एडी मेन्स 2025 एप्लीकेशन की लास्ट डेट 12 दिसंबर है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बारे में आगे के निर्देश आयोग की वेबसाइट पर दिए गए हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले, कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्ड निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
इसके अलावा, आयोग ने यह भी घोषणा की है कि खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार के अंतर्गत खनिज विकास अधिकारी लिखित (ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव) प्रतियोगी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
इंटरव्यू का शेड्यूल और डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन बीपीएससी की वेबसाइट पर मौजूद हैं। इंटरव्यू लेटर साक्षात्कार की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
जारी निर्देश के अनुसार, किसी भी कैंडिडेट को पोस्ट से इंटरव्यू लेटर मिलेगा। बिहार में डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए प्री एग्जाम 3 जून को हुआ। इस एग्जाम में 3,415 कैंडिडेट शामिल हुए।
सामान्य अध्ययन के अंकों के आधार पर 574 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए किया गया। मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए परीक्षा 9 और 10 अगस्त को हुई। कुल 654 अभ्यर्थियों में से 30 का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है।