IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, ibps.in पर चेक करें परिणाम

Santosh Kumar | November 20, 2025 | 05:44 PM IST | 1 min read

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में सफल उम्मीदवार नवंबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में सफल उम्मीदवार नवंबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से 27 नवंबर तक परिणाम की जांच कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक 2025 परीक्षा में सफल उम्मीदवार नवंबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि पोर्टल पर है। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के अनुभागीय और समग्र स्कोर, योग्यता अंक और प्रतिशत आदि विवरण शामिल हैं।

IBPS Clerk Prelims Result 2025: मुख्य परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी। प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की गई।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ कटऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न होंगे और कुल अवधि 160 मिनट होगी।

Also readIBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, मुख्य परीक्षा 9 नवंबर को

IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस प्रीलिम्स रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025' से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपने रिजल्ट की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

आईबीपीएस क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क 2025 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications